छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला पेंड्रा मरवाही में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि - Gaurela Pendra Marwahi

Gaurela Pendra Marwahi weather छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. गौरेला पेंड्रा मरवाही में लगातार बारिश के कारण तापमान 17 डिग्री पहुंच गया है. अप्रैल के महीने में जिले में 100 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

Orange alert issued
ऑरेंज अलर्ट जारी

By

Published : May 1, 2023, 10:33 AM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. मौसम में बदलाव का असर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. गौरेला पेंड्रा मरवाही में लगातार तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है. अप्रैल माह में जिले में 100 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 22 मिलीमीटर बारिश हुई है. पेंड्रा का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया है. जो छत्तीसगढ़ में सबसे कम है.जिले के साथ छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में 2 मई तक येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.

20 अप्रैल से बदला मौसम का मिजाज:छत्तीसगढ़ के कई जिलों में 20 अप्रैल के बाद मौसम के मिजाज में बदलाव देखा गया है. पेंड्रा इलाके में गरज चमक के साथ जमकर बारिश हुई है. इस दौरान तेज आंधी तूफान भी चला है. कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई.

यह भी पढ़ें:Chhattisgarh Weather छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश, आंधी और आकाशीय बिजली का येलो अलर्ट

दक्षिण पूर्वी भाग में साइक्लोनिक सरकुलेशन:मौसम में आए इस बदलाव का कारण वेस्टर्न डिस्टरबेंस बताया जा रहा है. ये पाकिस्तान के आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय हुआ है. अरब सागर के दक्षिण पूर्वी भाग में साइक्लोनिक सरकुलेशन बना हुआ है, जिसके कारण ट्रफ लाइन कर्नाटक से होते हुए छत्तीसगढ़ रीजन से गुजर रही है. जिसके कारण आगामी 5 दिनों तक यहां ऐसा ही मौसम बना रहेगा.

कई जिलों में येलो अलर्ट जारी: बदलते मौसम के कारण मौसम विभाग ने 2 मई तक प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. पिछले 24 घंटे में जिले में 22 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है. सामान्य मौसम में अप्रैल के इन दिनों तापमान लगभग 40 डिग्री तक होता है. जिले का अधिकतम तापमान 32 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details