छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BDU के जरिए रेलवे ने मालगाड़ियों में बढ़ाई 3 लाख टन की अतिरिक्त लोडिंग

कोरोना संकट के दौरान भी रेलवे लगातार पार्सल सुविधा उपलब्ध करा रहा है. रेलवे ने लॉकडाउन के दौरान देशभर में जरुरी सामानों की आपूर्ति सुचारू रूप से की है. अब रेलवे ने बिजनेस क्लास को ध्यान में रखते हुए मालगाड़ी में लोडिंग क्षमता बढ़ा दी है.

Railways increased additional loading in goods trains
मालगाड़ी में लोडिंग क्षमता

By

Published : Sep 13, 2020, 6:52 AM IST

बिलासपुर: कोरोना संकट के दौरान भी रेलवे की ओर से पार्सल स्पेशल ट्रेन के साथ-साथ मालगाड़ियों के जरिए पूरे देश में जरुरी सामानों की आपूर्ति सुचारू-रूप से की जा रही है. रेलवे के जरिए माल यातायात को बढ़ावा देने के लिए रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) ने माल लदान से जुड़े व्यापारियों और आम लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए रियायत के साथ विभिन्न प्रोत्साहन योजनाएं लागू की हैं.

नीट परीक्षा 2020 में शामिल होने मध्यप्रदेश रवाना हुुए स्टूडेंट्स, रेलवे ने किए विशेष इंतजाम

रेलवे ने किया बीडीयू का किया गठन

रेलवे ने बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट(BDU) का गठन किया गया है. बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट (बीडीयू) में शामिल अधिकारीगण विभागीय कार्यों के अलावा फैक्ट्री मालिकों, कंपनियों, छोटे व्यापारियों और वाणिज्यिक संगठनों से संपर्क स्थापित करते हुए, उन्हें रेलवे की ओर से दी जा रही रियायतों से अवगत करा रहें हैं. साथ ही माल परिवहन के लिए प्रोत्साहित करते हुए ज्यादा से ज्यादा लदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

बिलासपुर में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, रिकवरी रेट घटा

लोडिंग बढ़ाने की दिशा में काम

रेलवे मंडल की ओर से बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट योजना के जरिए लोडिंग बढ़ाने की दिशा में बेहतर कार्य करते हुए कम समय में ही 3 लाख 43 हजार 166 टन अतिरिक्त माल लोडिंग किया गया. जिसमें आधारभूत संरचना विकास से संबंधित आयरन ओर, स्टील, लाइमस्टोन, सीमेंट, फ्लाईऐश और चावल आदि शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details