बिलासपुर :कोरोना मरीजों की घटती संख्या के बीच पूरा देश अनलॉक (unlock) हो गया है, लेकिन रेलवे अब तक पूर्णरूपेण अनलॉक नहीं हुआ है. रेलवे ने अभी भी ट्रेनों को लॉक करके रखा है. एसईसीआर से ही अकेले सवा सौ से ज्यादा पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें (Passenger and Express Trains) अभी बंद हैं. जिसका परिचालन अब तक रेलवे ने शुरू नहीं किया है. इसका खामियाजा गिनती के स्पेशल ट्रेनों में अधिक किराया देकर यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. इधर, पैसेंजर ट्रेनों का नियमित परिचालन और एमएसटी शुरू करने की मांग लगातार उठ रही है.
रेलवे बोर्ड के निर्देश पर स्पेशल ट्रेनों का हो रहा परिचालन
हालांकि रेल अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए रेलवे बोर्ड के निर्देश पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. सभी ट्रेनें विशेष नोटिफिकेशन से चलाई जा रही हैं. अन्य ट्रेनों का परिचालन रेलवे बोर्ड की अनुमति और दिशा-निर्देशों के आधार पर तय होना है. गौरतलब है कि एसईसीआर में 184 मेल, एक्सप्रेस और 159 पैसेंजर, मेमू समेत कुल 343 ट्रेनों का परिचालन होता है. लेकिन लॉक डाउन के इतने दिन बाद भी अब तक कई ट्रेनों को शुरू नहीं किया गया.