बिलासपुर: बिलासपुर रेलवे रनिंग स्टाफ ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रनिंग स्टाफ संयुक्त एक्शन कमेटी ने गुरुवार को अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर डीआरएम कार्यालय का घेराव किया है. इस दौरान रनिंग स्टाफ ने नारेबाजी करते हुए डीआरएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन भी (Railway running staff protest DRM for their demands ) किया.
रेलवे के फरमान पर जताया आक्रोश: दरअसल, अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शनकारियों ने रेलवे प्रशासन के फरमान पर आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि "रेलवे अपनी मनमानी पर उतरी है. कर्मचारियों की सुविधा, असुविधा को दरकिनार कर कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है. सबसे बड़ी समस्या रनिंग स्टाफ के पोस्टिंग को लेकर सामने आ रही है. खोंगसरा, किरोड़ीमलनगर जैसे सुविधा विहीन स्टेशनों में क्रू पोस्टिंग कर दी जा रही है".