बिलासपुर : कोरोना काल में रेलवे ने लोकल पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को बंद रखा है . वहीं एक्सप्रेस और सुपर फास्ट ट्रेनों के किराए में इजाफा किया गया है. इसके खिलाफ बिलासपुर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी. गुरुवार को हाईकोर्ट में जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. याचिका पर सुनवाई के दौरान रेलवे ने जवाब पेश किया. इस जवाब ने रेलवे में बताया कि 10 अप्रैल से शहडोल-अंबिकापुर, और अंबिकापुर अनूपपुर मेमू लोकल शुरू की जा रही है.
पैसेंजर ट्रेनों को शुरू करने की रेलवे ने कही बात
अपने जवाब में रेलवे की ओर से आगे बताया गया कि पूरे छत्तीसगढ़ को सुविधा देने वाली झांसी गुड़ा गोंदिया पैसेंजर जो कि जेडी के नाम से जानी जाती है. उसे भी 10 और 11 अप्रैल से शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही रेलवे ने पूरे राज्य में लोकल और पैसेंजर ट्रेनों को शुरू करने की बात कही है.