छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुरानी पेंशन को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने किया भूख हड़ताल, मजदूर कांग्रेस ने दिया समर्थन - Strike in Bilaspur

Railway Employees Strike साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के कर्मचारियों ने आंदोलन कर नई पेंशन योजना का विरोध किया है. रेलवे के कई संगठन और श्रमिक यूनियन के बैनर तले यहां कर्मचारी अपना विरोध प्रदर्शन कर मांग पूरी करने आवाज उठा रहे हैं. जानकारी हो कि कई राज्य सरकार पुरानी पेंशन योजना राज्यों में लागू कर दी हैं, जिसकी वजह से अब रेलवे के कर्मचारी भी पुरानी पेंशन योजना की मांग कर रहे हैं.

Railway Employees Strike in bilaspur
रेलवे कर्मचारियों का भूख हड़ताल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 10, 2024, 8:35 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर ओल्ड एनपीएस की मांग को लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कर्मचारियों ने बिलासपुर रेलवे डिविजन मैनेजर कार्यालय के सामने भूख हड़ताल किया. लगभग आधा दर्जन कर्मचारियों ने क्रमिक भूख हड़ताल शुरू किया है. उनकी मांग है कि नई पेंशन योजना बंद किया जाए और ओल्ड पेंशन योजना शुरू किया जाए.

केंद्र सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कर्मचारियों की मांग है कि नई पेंशन योजना बंद कर ओल्ड पेंशन योजना शुरू किया जाए, ताकि उन्हें और उनके परिवार को मिलने वाली अन्य सुविधाएं मिल सके. उनके नहीं रहने पर उनका परिवार सुखी से अपना जीवन यापन कर सके. धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार उनकी मांगों को नहीं मानेगी तो वे सभी बड़ा आंदोलन करेंगे. जिससे केंद्र सरकार को आर्थिक रूप से नुकसान हो सकता है.

"पुरानी पेंशन स्कीम के अंदर जब कर्मचारी रिटायर होता है, तब उसकी बेसिक सैलरी का आधा पेंशन मिलता है. लेकिन नई पेंशन स्कीम में कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. कर्मचारियों का हित इससे प्रभावित हो रहा है. इसलिए कर्मचारियों के हित में ओल्ड पेंशन लागू करने की मांग को लेकर उन्होंने भूख हड़ताल किया है." - बी कृष्णकुमार, मंडल समन्वयक

ओल्ड पेंशन योजना की मांग: रेलवे मजदूर कांग्रेस और ऑल इंडिया रेलवे मेंस यूनियन के बैनरतले रेलवे कर्मचारी अधिकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल की है. सभी ने आंदोलन कर नई पेंशन योजना का विरोध किया है. कर्मचारी अपना विरोध प्रदर्शन कर ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग पूरी करने आवाज उठा रहे हैं. बता दें कि कई राज्य सरकारों ने पुरानी पेंशन योजना को अपने राज्यों में लागू कर दिया है. जिसकी वजह से अब रेलवे कर्मचारी भी पुरानी पेंशन योजना की मांग कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में ड्राइवरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित, समय पर वाहनों का संचालन जारी
सरगुजा का पैड मैन, आदिवासी महिलाओं और लड़कियों को माहवारी स्वच्छता के लिए बांट रहा सेनेटरी नेपकीन
रामभक्तों के लिए बड़ा ऐलान, छत्तीसगढ़ सरकार कराएगी रामलला के दर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details