छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबरः Special Trains होगी सामान्य, किराए में भी आ सकती है कमी - special trains will end

रेलवे बोर्ड की ओर से जारी किए गए नए दिशा-निर्देश के अनुसार स्पेशल ट्रेनों के रूप में परिचालित की जा रही सभी मेल/एक्सप्रेस एवं हॉलीडे स्पेशल ट्रेनें अब अपने नियमित ट्रेन नंबरों एवं नियमित किराये के साथ परिचालित की जाएंगी.

Special Trains
Special Trains होगी सामान्य

By

Published : Nov 14, 2021, 12:34 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 12:57 PM IST

बिलासपुर: कोरोना काल के दौरान जिन ट्रेनों के परिचालन को स्पेशल किया था. अब वह सामान्य हो जाएगी. यानी अब यात्रियों को किराया स्पेशल का नहीं बल्कि पहले की तरह निर्धारित सामान्य किराया लगेगा. रेलवे बोर्ड के इस निर्णय से आम यात्रियों को राहत मिलेगी और उनकी जेब मे दो साल पड़ रहा डाका का खेल खत्म हो जाएगा. ट्रेनें अब अपने नियमित नंबर और नियमित किराये के साथ चलेगी.

स्पेशल और सामान्य ट्रेनों के किराए में 30 फीसदी किराया का अंतर

कोरोना काल के दौरान रेल यात्रियों को राहत देने रेलवे की ओर से कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों को स्पेशल नंबर के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शुरू किया गया था. इन स्पेशल ट्रेनों में मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ हॉलीडे स्पेशल ट्रेनें शामिल है. जिनमें स्पेशल ट्रेनों के किराया लागू है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर से गुजरने और यहां से चलित ट्रेनें भी शामिल थी. स्पेशल ट्रेन और सामान्य ट्रेनों के किराए में लगभाग 30 फीसदी किराया में अंतर है. रेलवे बोर्ड ने निर्णय ले लिया है कि स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को सामान्य ट्रेन बना कर परिचालित किया जाएगा. बोर्ड ने इसके लिए ट्रेनों के नाम से स्पेशल हटाने की घोषणा कर दी है. इसकी जानकारी ज़ोन के महाप्रबंधकों को भेज दी है. दपुमरे ज़ोन बिलासपुर में भी आदेश आ चुका है.

बस्तर में कोविड काल से बंद पड़ी दो एक्सप्रेस ट्रेनों को परिचालन की मिली मंजूरी

पहले की तरह चलेगी ट्रेनें

रेलवे बोर्ड की ओर से जारी किए गए नए दिशा-निर्देश के अनुसार स्पेशल ट्रेनों के रूप में परिचालित की जा रही सभी मेल/एक्सप्रेस एवं हॉलीडे स्पेशल ट्रेनें अब अपने नियमित ट्रेन नंबरों एवं नियमित किराये के साथ परिचालित की जाएंगी. इसके साथ ही इन ट्रेनों में कोविड के प्रसार की रोकथाम के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना यथावत रहेगा. साथ ही मेल/एक्स ट्रेनों के सामान्य श्रेणी के सीटों का आरक्षण भी जारी रहेगा.

क्रिस साफ्टवेयर में करना होगा बदलाव

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि क्रिस (सेंट्रल रेलवे इनफार्मेशन सिस्टम) में अभी इस आदेश के अनुसार ट्रेनों के सामान्य होने का सिस्टम तैयार करना होगा. जिसकी वजह से पूरे भारत के कम्प्यूटर आरक्षण में ट्रेनों का किराया पहले की तरह सामान्य होगा. ये सिस्टम में फीड किया जाएगा तभी किराया में बदलाव आयेगा.

तय नहीं कब से होगा किराया सामान्य

स्पेशल ट्रेनों के किराए में 30 फीसदी तक सामान्य से अधिक होता है. स्पेशल ट्रेनों का फेयर स्ट्रक्चर अलग ही होता है. क्रिस में अभी बदलाव किया जाएगा. लेकिन ये बदलाब कब तक हो पाएगा ये तय नहीं है. इसलिए रेलवे बोर्ड ने अभी स्पेशल ट्रेनों के सामान्य होने की तारीखों का एलान नहीं किया है. यात्रियों को अभी इस राहत का कुछ समय और इंतजार करना होगा.

दपुमरे जोन से लगभग 343 ट्रेनें गुजरती है. जिसमे ज़ोन से चलने वाली ट्रेने भी शामिल थी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ज़ोन की 104 ट्रेनें अभी स्पेशल बनकर चल रही हैं. इनमें 44 मेल और एक्सप्रेस के अलावा आठ हॉलिडे स्पेशल, 52 पैसेंजर स्पेशल भी शामिल हैं. यहां से गुजरने वाली ट्रेनों की बात करें तो उनकी संख्या 236 के लगभग है. जबकि कोरोना से पहले यह आंकड़ा 343 था. वर्तमान में जोन की 20 प्रतिशत ट्रेनें पटरी पर नहीं आ सकी हैं लेकिन पुरानी व्यवस्था लागू होने के बाद इन ट्रेनों के नंबर से शून्य हट जाएगा और पहले से निर्धारित नंबर से चलेगी और किराया भी कम लगेगा.

Last Updated : Nov 14, 2021, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details