बिलासपुर:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के रायपुर-रायपुर आरवी ब्लॉक हट के बीच दूसरी रेललाइन और रायपुर स्टेशन यार्ड के आधुनिकरण का काम कराने जा रहा है. इसके लिए रेलवे को लगभग 7 दिनों का समय लगेगा. इन सात दिनों के लिए रेलवे ने 110 यात्री ट्रेनों के टाइमटेबल को प्रभावित किया है. रेलवे ने लगभग 20 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है तो वहीं 65 यात्री ट्रेनों का रूट बदला है. इसके अलावा 25 ट्रेनों को देरी से रवाना करने का फैसला किया गया है.
ये हैं रद्द होने वाली यात्री गाडियां:
1- 4 मई को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
2- 4 मई को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
3- 4 मई को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
4- 4 मई को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08725 रायपुर–दुर्ग मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
5- 5, 7, 8 और 10 मई को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
6- 5, 7, 8 और 10 मई को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
7- 5 मई को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
8- 9 और 10 मई को रायपुर एवं दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08703/ 08704 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
9- 9 मई को रायपुर एवं दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08707/ 08708 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
10- 9 मई को रायपुर एवं दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08717/ 08718 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
11- 9 मई को रायपुर एवं दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08725/ 08726 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
12- 9 मई को बिलासपुर एवं रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर एवं 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
13- 9 मई को गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
14- 9 मई को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
15- 4 से 09 मई तक टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08277 टिटलागढ़-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
16- 5 से 10 मई तक रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08278 रायपुर-टिटलागढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
17- 8 मई को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
18- 9 मई को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18529 दुर्ग- विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
19- 9 मई को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.
20- 10 मई को जूनागढ़ रोड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.
यह भी पढ़ें- Rajnandgaon: ट्रेनों की देरी से रेल यात्री परेशान, पैसे और समय की हो रही बर्बादी
बदले रूट से रवाना होने वाली यात्री गाड़ियां:
1) 4 मई को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस गोंदिया –जबलपुर –कटनी होकर रवाना होगी.
2) 4 मई को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18239 कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर रवाना होगी एवं सरोना स्टेशन में इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव रहेगा.
3) 4 मई को टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर रवाना होगी एवं सरोना स्टेशन में इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव रहेगा.
4) 4 मई को इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18240 इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर रवाना होगी एवं सरोना स्टेशन में इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव रहेगा.
5) 5 मई को इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर रवाना होगी एवं सरोना स्टेशन में इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव रहेगा.
6) 9 को से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर रवाना होगी एवं उरकुरा स्टेशन में इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव रहेगा.
7) 8 मई को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12994 पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस सम्बलपुर-झारसुगूढ-बिलासपुर-उरकुरा होकर रवाना होगी.
8) 8 मई को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस सम्बलपुर-झारसुगूढ-बिलासपुर-उरकुरा होकर रवाना होगी.
9) 8 मई को अहमदाबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12844 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस उरकुरा –बिलासपुर-झारसुगूढ होकर रवाना होगी.
10) 8 मई को मुंबई से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22848 मुंबई-विशाखापटनम एक्सप्रेस बिलासपुर-झारसुगूढ होकर रवाना होगी.
11) 4 से 09 मई को गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस नैनपुर –जबलपुर –कटनी होकर रवाना होगी.
12) 3 से 8 मई को बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस कटनी –जबलपुर –नैनपुर होकर रवाना होगी.
13) 9 मई को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस गोंदिया –जबलपुर –कटनी होकर रवाना होगी.
14) 9 मई को छपरा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15160 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस कटनी –जबलपुर –गोंदिया होकर रवाना होगी.
15) 9 मई को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18517 कोरबा-विशाखापटनम एक्सप्रेस झारसुगुड़ा रोड – सम्बलपुर –टिटलागढ़ होकर रवाना होगी.
16) 9 मई को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12807 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन विजयवाड़ा – बल्हारशाह-नागपुर होकर रवाना होगी.
17) 9 मई को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 17481 बिलासपुर –तिरुपति एक्सप्रेस झारसुगुड़ा रोड – सम्बलपुर –टिटलागढ़ होकर रवाना होगी.
18) 9 मई को सूरत से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22828 सूरत –पूरी एक्सप्रेस उरकुरा-बिलासपुर - झारसुगुड़ा होकर रवाना होगी.
19) 8 मई को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12994 पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस सम्बलपुर - झारसुगुड़ा रोड -बिलासपुर -उरकुरा- होकर रवाना होगी.
20) 8 मई को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस सम्बलपुर-झारसुगुड़ा रोड -बिलासपुर-उरकुरा- होकर रवाना होगी.
परिवर्तित मार्ग उरकुरा-सरोना होकर और उरकुरा स्टेशन में ठहराने वाली गाड़ियां:
21) 9 मई को से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस.
22) 8 मई को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस.
23) 9 मई को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस.
24) 8 मई को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस.
25) 8 मई को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस.
26) 8 मई को कानपुर से रवाना होने वाली गाड़ी 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस.
27) 8 मई को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस.
28) 9 मई को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस.
29) 9 मई को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस.
30) 9 मई को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस.
31) 9 मई को रायगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12069 रायगढ़ –गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस.
32) 10 मई को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20825 बिलासपुर-नागपुर एक्सप्रेस.
33) 9 मई को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22866 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस.
34) 9 मई को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस.