छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

21 कोच के साथ चलेगी बिलासपुर-हाफा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन - बिलासपुर न्यूज

बिलासपुर रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. बिलासपुर हापा के बीच रेलवे अतिरिक्त साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन करने जा रहा है.

Railway administration
बिलासपुर रेलवे प्रशासन

By

Published : Feb 18, 2021, 12:04 AM IST

बिलासपुरःरेलवे प्रशासन यात्रियों की बेहतर सुविधा को लेकर हापा-बिलासपुर-हापा के बीच अतिरिक्त साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने जा रहा है. गाड़ी संख्या 09239 हापा-बिलासपुर प्रत्येक शनिवार को 27 फरवरी से और गाड़ी संख्या 09240 बिलासपुर-हापा प्रत्येक सोमवार को 1 मार्च से अगली सूचना तक चलेगी.

साप्ताहिक स्पेशल की सुविधा
गाड़ी संख्या 09239 हापा-बिलासपुर साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शनिवार को हापा से 9 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी. साथ ही दूसरे दिन गोंदिया स्टेशन आगमन होगी.
वहीं गाड़ी संख्या 09240 बिलासपुर-हापा साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक सोमवार को बिलासपुर से 10 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी. रायपुर स्टेशन आगमन 12 बजकर 35 मिनट पर होगा, और प्रस्थान 12 बजकर 40 मिनट पर होगा. दुर्ग स्टेशन आगमन 1 बजकर 35 मिनट पर और प्रस्थान 1 बजकर 40 मिनट पर होगा. गोंदिया स्टेशन आगमन 3 बजकर 33 मिनट पर और प्रस्थान 3 बजकर 35 मिनट पर होगा. वहीं दूसरे दिन 3 बजकर 30 मिनट पर हापा पहुंचेगी.

-लोकल ट्रेनों का 'स्पेशल' किराया

कुल 21 कोच की होगी सुविधा
स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 04 सामान्य, 04 एसी-III, 1 एसी-II, 10 स्लीपर कोच सहित कुल 21 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी. ये गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है. केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी. साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details