बिलासपुर:छत्तीसगढ़ में पिछले तीन सालों से लगातार ट्रेनों को रद्द किए जाने के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रेल रोको आंदोलन शुरू किया है. पीसीसी के निर्देश पर बुधवार को बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता बिलासपुर के कोटा कार्गीरोड स्टेशन के आउटर पहुंचे और ट्रेन रोक दी.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोकी तीन ट्रेनें:कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह पांच बजे से कोटा स्टेशन पहुंचने लगे थे और ट्रेन आने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही ट्रेन आई, उसे रोकने सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता ट्रेन रुकवाने पटरी पर लेट गए. एक के बाद एक तीन मालगाड़ियों को रोका गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी जिंदाबाद, भूपेश बघेल जिंदाबाद, अडानी अंबानी हाय के नारे के साथ प्रदर्शनकारियों ने पूरे दो घंटे कोटा में माल गाड़ियों को रोके रखा. कुछ लोग ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए तो कुछ पटरी पर खड़े होकर जमकर रेलवे के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे.