बिलासपुर: रेल प्रशासन ने रेलवे सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 09493/09494 गांधीधाम–पुरी-गांधीधाम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी है. ट्रेन गांधीधाम से प्रत्येक शुक्रवार को दिनांक 16 अप्रैल से और पुरी से प्रत्येक सोमवार को दिनांक 19 अप्रैल से आगामी आदेशानुसार तक इस गाड़ी का परिचालन होगा.
बिलासपुर: पोरबंदर-हावड़ा ट्रेन के परिचालन में विस्तार
ट्रेन में कुल 23 कोच की रहेगी सुविधा
- 02 एसएलआर
- 04 जनरल
- 10 स्लीपर
- 05 एसी-III
- 01 एसी-II
- 01 पेंट्रीकार सहित कुल 23 कोच की सुविधा रहेगी
यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित है. इस ट्रेन में केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही सफर करने की अनुमति रहेगी. यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा.
पटरियों पर अब दो की जगह चार दिन दौड़ेगी लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन
अतिरिक्त कोच की सुविधा
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 02834/02833 हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल गाड़ी में एक एसी-03 अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है. यह सुविधा गाड़ी संख्या 02834 हावड़ा-अहमदाबाद में 27 अप्रैल 2021 तक और गाड़ी संख्या,02833अहमदाबाद-हावड़ा में 30 अप्रैल 2021 तक उपलब्ध रहेगी.