बिलासपुर:जांजगीर के पिहरीद में बोरवेल में फंसे राहुल को इलाज के लिए मंगलवार देर रात अपोलो हॉस्पिटल लाया गया. एम्बुलेंस में डॉक्टरों की टीम के साथ परिजन भी मौजूद रहे. इस दौरान राहुल का बीपी, शुगर, हार्टबीट नॉर्मल था. उसकी स्थिति इतनी बेहतर थी कि वह बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के ही अस्पताल पहुंचा. राहुल का लंग्स भी क्लियर है. राहुल ने रास्ते में ग्लूकोज भी लिया. अपोलो अस्पताल में पहुंचने के बाद इमरजेंसी वार्ड में उसका प्राथमिक इलाज किया गया. अब आईसीयू में एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम राहुल का इलाज कर रही है. अपोलो अस्पताल में राहुल के बेहतर इलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों को तैनात किया गया है. उसके परिजन भी साथ हैं. राहुल का मेडिकल बुलेटिन भी जारी किया गया है. राहुल को बैक्टीरियल इंफेक्शन है, जिसकी वजह से उसे हल्का बुखार है.
यह भी पढ़ें:जांजगीर चांपा में ऑपरेशन राहुल पूरा: राहुल को बोरवेल से निकाला गया
राहुल को हल्का बुखार: अपोलो अस्पताल के डॉ. सुशील कुमार के मुताबिक '' बच्चे की स्थिति अभी स्थिर है. बच्चा अभी खाना खा रहा है. राहुल को बुखार आ रहा है. कई जगह स्किन छील गई है. कई घंटों से वह बोरवेल में था. उसे इंफेक्शन है. एंटिबायोटिक्स दी जा रही है. इंद्रप्रस्थ अपोलो से डॉक्टर से वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए सलाह ली जाएगी. कम से कम 7 दिन इंफेक्शन खत्म होने में लगेंगे. यह इंफेक्शन जानलेवा भी हो सकता है. राहुल की सभी टेस्ट रिपोर्ट नहीं आई है. राहुल जो भी खाने की डिमांड कर रहा है, उसे दिया जा रहा है. करीब 5-6 डॉक्टरों की टीम निगरानी रख रही है. अभी राहुल की स्थिति स्थिर है.''