बिलासपुर : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन को 'सेवा दिवस' के रूप में मनाया है, जिसके तहत रतनपुर के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में खाद्य सामग्री, सैनिटाइजर और मास्क के साथ ही फलों का वितरण किया गया है. जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केसरवानी और पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर की ओर से कार्यक्रम रखा गया था. इस दौरान कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
सेवा दिवस के रूप में मनाया गया राहुल गांधी का जन्मदिन बिलासपुर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी ने बताया कि देश कोविड-19 महामारी के दौर से गुजर रहा है. साथ ही बीते दिनों चीन की कायराना हरकत के कारण लद्दाख के गलवान वैली में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए. इस वजह से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन इस साल नहीं मनाया गया. बल्कि इस दिन को जरूरतमंदों के बीच जाकर और उनकी मदद कर सेवा दिवस के रूप में मनाया गया है.
राहुल गांधी के जन्म दिन पर गरीबों को बांटे गए राशन 50 साल के हुए राहुल गांधी
19 जून 1970 में जन्मे राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने 50 साल पूरे कर लिए. उनकी इच्छा के मुताबिक पार्टी आलाकमान ने सभी प्रदेश, जिला और ब्लॉक इकाइयों को निर्देशित किया था कि 19 जून को कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी के जन्मदिन पर कहीं भी केक नहीं काटे और नारेबाजी नहीं करें. वहीं प्रदेश के सभी जिलों में इस दिन को गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर सेवा दिवस के रूप में मनाया गया.
पढ़ें:CM भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएम सिंहदेव ने दी राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी. बता दें कि राहुल गांधी ने लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों के सम्मान में इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया था. वहीं मुख्यमंत्री बघेल ने एक कविता लिखकर राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी.