बिलासपुर: सिम्स छत्तीसगढ़ के बड़े अस्पताल में गिना जाता है. ये अस्पताल जितना बड़ा है, उतनी ही बड़ी लापरवाही की है. बिलासपुर में 30 मई को 9 साल की बच्ची की मौत हो गई थी, एक जून को रिपोर्ट आई कि वो कोरोना पॉजिटिव है. खबर यहां से शुरू होती है कि मृतका को लेकर उसका मजदूर पिता 29 मई को सिम्स पहुंचा. वो खून की उल्टी कर रही थी, हालत गंभीर थी, लेकिन उसकी इलाज के लिए कोई गंभीर नहीं था. हालांकि बच्ची का सैंपल लिया गया था, लेकिन इसी बीच बच्ची के पिता से कहा गया कि उसकी हालत गंभीर है. बच्ची की हालत बिगड़ते देख पिता ने जैसे ही निजी अस्पताल में इलाज की बात कही जिम्मेदारों ने तुरंत जरूरी औपचारिकता पूरी कर बच्ची को उसके पिता के साथ रवाना कर दिया.
इससे पहले सिम्स पहुंचने पर बच्ची को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. मृत बच्ची के पिता के मुताबिक भर्ती होने से पहले बच्ची की तबीयत बहुत ज्यादा खराब नहीं थी, वहीं डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची को खून की कमी हो गई थी और उसके जान को खतरा था. इसी बीच उसके कोरोना जांच के लिए सैंपल भी लिए गए थे. इस पूरे मामले में सिम्स का सबसे ज्यादा असंवेदनशील रवैया तब सामने आया जब सिम्स प्रशासन ने गुमराह करते हुए बीमार बच्ची के पिता से अंगूठे के निशान ले लिए.
पढ़ें-बिलासपुर सिम्स में बच्ची की मौत, कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
इलाज के बजाए किया रवाना
बच्ची के पिता को यह बताया गया कि बच्ची की जान को खतरा है लिहाजा आपके हस्ताक्षर जरूरी हैं. इस बीच बच्ची की हालत बिगड़ती जा रही थी और फिर बच्ची के पिता ने जैसे ही निजी अस्पताल में इलाज की बात छेड़ी, जरूरी औपचारिकता पूरी कर बच्ची को उसके पिता के साथ रवाना कर दिया गया.
बच्ची ने रास्ते में तोड़ा दम
30 मई को बच्ची सिम्स अस्पताल से घर के लिए निकली, लेकिन वह घर नहीं पहुंच सकी, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इस पूरी कहानी के दौरान सिम्स प्रशासन के रवैये पर सवाल उठ रहे हैं. सवाल यह कि क्या सिम्स प्रशासन ने खुद ऐसा माहौल तो नहीं बनाया जिससे मजबूरन एक मजदूर को अपनी बीमार बेटी के साथ बाहर का रास्ता देखना पड़ा ?