छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुष्पा फिल्म की तर्ज पर बिलासपुर में चंदन लकड़ी की तस्करी - पुष्पा फिल्म के साइड इफेक्ट

बिलासपुर पुलिस ने पुष्पा फिल्म की तर्ज पर चंदन की लकड़ी की तस्करी का खुलासा किया है. पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पाई.

Pushpa Movie side effects
पुष्पा फिल्म के साइड इफेक्ट

By

Published : Feb 9, 2022, 11:10 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 10:22 AM IST

बिलासपुर:फिल्म पुष्पा के कई साइड इफेक्ट सामने आने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला बिलासपुर में सामने आया है. यहां रतनपुर थाना क्षेत्र में सफेद चंदन की लकड़ी की तस्करी को पुलिस ने उजागर किया. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों का पीछा किया लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई. पुलिस ने पांच लाख मूल्य की चंदन की लकड़ियां जब्त की है. पुलिस के मुताबिक युवक रतनपुर बस स्टैंड में बस का इंतजार कर रहे थे. तभी पुलिस को आते देख दोनों युवक पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. आरोपियों ने बोरी में भरे 5 लाख रुपए के चंदन की लकड़ी को वही छोड़ दिया जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है

बिलासपुर जिले की सीमा से लगे जिले गौरेला,पेन्ड्रा,मरवाही और कोरिया जिले में सफेद चंदन के पेड़ों की उपज होती है. जिसकी इन दिनों तस्करी की जा रही है. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. और रतनपुर इलाके से पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन दोनों तस्कर मौके से भाग निकले. पुलिस के मुताबिक युवक यूपी जाने की फिराक में थे. उसके लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. पुलिस ने मौके से 2-2 फीट लंबाई के कुल 15 नग सफेद चंदन की लकड़ियां बरामद की है.

अगर फिल्म पुष्पा की कहानी की बात करें तो इस फिल्म की कहानी लाल चंदन लकड़ी की तस्करी पर आधारित है. इसमें पुष्पा नाम का युवक तस्करी के सिंडिकेट को सफलतापूर्वक चलाता है. उसके बारे में बताया गया है.

Last Updated : Feb 10, 2022, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details