बिलासपुर:कईबार समझाने के बाद भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. ऐसे लोगों को पकड़कर डंडों से उनकी खातिरदारी की जा रही है.
बिलासपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन पड़ सकता है भारी मामला शहर के मंगला चौक का है जहां 8 से 10 युवक एक की गाड़ी में सवार होकर घूमने निकले थे, पुलिस ने इन्हें पकड़कर बीच सड़क पर उठक- बैठक करवाया और लाठी से जमकर पिटाई भी की.
लॉकडाउन के बावजूद घूम रहे लोग
बता दें कि तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करने के लिए देश में 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित किया गया है. प्रदेश में भी धारा 144 लागू है इसके साथ ही ज्यादातर जिलों में कर्फ्यू घोषित किया गया है बावजूद इसके कुछ लोग इसे गंभीरता से ना लेते हुए शहर में बेवजह घूम रहे है.