बिलासपुर:छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे बड़ा शहर बिलासपुर ट्रैफिक सिस्टम के मामले में फिसड्डी साबित हो रहा है. शहर में आये दिन ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है. लोग बदइंतजामी के शिकार भी होते हैं, लेकिन लोगों की लाख शिकवा-शिकायत के बाद भी शहर का ट्रैफिक सिस्टम सुधरता नहीं है. ट्रैफिक विभाग से जुड़े जिम्मेदार अपनी ही समस्या सुनाते दिखते हैं.
लाखों की आबादी वाले बिलासपुर शहर में ट्रैफिक की समस्या एक आम बात हो चली है. बढ़ते शहर के दायरे और जनसंख्या के दबाव के बाद भी ट्रैफिक सिस्टम को और पुख्ता नहीं किया गया. यही वजह है कि लोग ट्रैफिक की समस्या से परेशान हो रहे हैं.
ट्रैफिक विभाग से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि लोगों में आज भी ट्रैफिक सेंस की भारी कमी है. लोग अपनी गाड़ी को पार्क नहीं करना चाहते और कहीं भी गाड़ी लगा देते हैं. कई बार सीसीटीवी कैमरे के बिगड़ने की शिकायत भी आती है, लेकिन हमारी कोशिश रहती है कि उसे जल्द ठीक कर दें.
सिम्स चौक से गांधी चौक तक सबसे अधिक समस्या
शहर में सिम्स चौक से गोलबाजार-कोतवाली चौक होते हुए गांधी चौक तक सर्वाधिक ट्रैफिक की समस्या सामने आती है. इस क्षेत्र में व्यावसायिक प्रतिष्ठान अधिक हैं और सड़कों के कम चौड़ा होने के कारण ट्रैफिक की समस्या यहां सबसे ज्यादा रहती है. कोतवाली चौक समेत कई चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल नाममात्र का लगा हुआ है. यहां मैनुअल कंट्रोलिंग से ही काम चलाया जाता है. यातायात अधिकारी मजबूरी का अपना अलग राग अलापते नजर आते हैं.
पढ़ें-स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम : स्टॉप लाइन से कृपया गाड़ी पीछे करें!
अधिकारियों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण ना होने की वजह से कई तरह की समस्या आती है. इस बात को विभाग को कई बार अवगत कराया जाता है, लेकिन होता कुछ भी नहीं है.