बिलासपुर: कोविड-19 के खिलाफ चल रही जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीए जलाने के आह्वान को भरपूर समर्थन मिला. इसी कड़ी में आम लोगों के साथ-साथ देश-प्रदेश के जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी जलाए दीप, किया पीएम का समर्थन - corona effect in bilaspur
पीएम मोदी के आह्वान पर लोगों के साथ-साथ प्रदेश के जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़कर दीप जलाए. छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी अपने पूरे परिवार के साथ भारत माता की रंगोली के चारों तरफ दीए जलाकर इसका समर्थन किया है.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी जलाए दीप
छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी अपने पूरे परिवार के साथ भारत माता की रंगोली के चारों तरफ दीए जलाकर इसका समर्थन किया. वहीं शहर के मोहल्ले में छोटे बच्चों और बच्चियों ने भी रंगोली के माध्यम से संदेश दिया, जिसमें हाथ न मिलाकर नमस्कार करने जैसा संदेश दिया गया. वहीं भारत के नक्शे पर दीप जलाकर सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश भी दिया.
Last Updated : Apr 6, 2020, 10:40 AM IST