बिलासपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का आयोजन कर रही है. इसका आयोजन कोरोना गाइड लाइन के तहत आज से शुरू हो चुका है. बिलासपुर जिले में इस महत्वपूर्ण परीक्षा के लिए कुल 12 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. मुख्य परीक्षा दो शिफ्टों में होगी, जिसमें कुल 1,731 छात्र परीक्षा देंगे. प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2019 में प्रारंभिक परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. पिछले साल 9 फरवरी 2020 को प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिम्स) आयोजित की गई थी.
18 मार्च तक चलेगी परीक्षा
CGPSC मेंस परीक्षा 15 से 18 मार्च तक आयोजित हो रही है. जिले में सात अलग-अलग विषयों के लिए कुल 1,731 छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे. पीएससी के जारी एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक, यह परीक्षा लगातार 15, 16, 17 और 18 मार्च को दो शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी, वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. आखिरी दिन यानी 18 मार्च को यह परीक्षा सिर्फ सुबह के शिफ्ट में आयोजित करवाई जाएगी.
बिलासपुर के इन केंद्रों में हो रही परीक्षा
जिले में एसबीआर कॉलेज, देवकीनंदन स्कूल, मिशन स्कूल, कन्या महाविद्यालय, ब्रजेश अंग्रेजी माध्यम स्कूल, ब्रजेश हिंदी माध्यम स्कूल, कौशलेंद्र राव लॉ कॉलेज, सीएमडी कॉलेज, मल्टीपर्पस स्कूल, एमएलबी स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, कन्या स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इससे पहले पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 2020 में 9 फरवरी को आयोजित की गई था, जिसमें 143 पदों के लिए 21 हजार छात्र शामिल हुए थे. प्री के नतीजे के बाद 21 हजार परीक्षार्थियों में मेंस परीक्षा के लिए 1731 छात्रों का चयन हुआ था.