बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में संक्रमित मरीजों के मिलने के साथ ही कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है. इस कोरोना काल में कई तरह की चीजें देखने को मिली. कहीं लोगों के संवेदनशील चेहरे देखने को मिले तो कहीं मानव का मानवीय पक्ष कमजोर होता दिखा. कोरोना काल में कई ऐसी भी घटना सामने आई जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया. वहीं कोरोना के आंकड़ों के साथ ही लोगों में संवेदनहीनता भी बढ़ने लगी है. बिलासपुर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जहां लोग एक कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला के अंतिम संस्कार का विरोध करने लगे.
शहर में स्थित मुक्तिधाम में जब कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला के परिजन अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे तो आस-पास के लोगों ने मुक्तिधाम के पास जाकर इसका विरोध किया. लोगों का कहना था कि इससे संक्रमण फैलने का डर बढ़ जाएगा और आस-पास के लोग भी संक्रमित हो सकते हैं. विरोध करने वाले लोगों ने सरकार से मांग की है कि मुक्तिधाम के आस-पास के झुग्गी में रहनेवाले लोगों को वहां से विस्थापित कर दिया जाए या फिर यहां कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार न किया जाए. इस मामले में प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया जा सका.