बिलासपुर:अपने विवादित बोल के लिए सुर्खियों में रहने वाले सीएम के पिता नंदकुमार बघेल एकबार फिर निशाने पर आ गए हैं. उनके बयान से आहत हुए लोगों ने मंगलवार को उनके खिलाफ प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नंदकुमार बघेल के बयानों की कड़ी निंदा की. विरोध दर्ज कर रहे लोगों ने बताया कि नंदकुमार बघेल ने भगवान श्रीराम को काल्पनिक बताकर हिन्दू धर्म का अपमान किया है. जिसकी वो कड़ी निंदा करते हैं. नंदकुमार बघेल के खिलाफ भावना आहत करने के मामले में थाने में शिकायत भी दर्ज करने की तैयारी चल रही है. साथ ही आक्रोशित लोगों ने नंदकुमार बघेल के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग भी की है.
आगामी त्योहारों को देखते हुए बिलासपुर पुलिस हुई सतर्क, चलाया सघन चेकिंग अभियान
अभद्र टिप्पणी करने से बाज नहीं आते: प्रदर्शनकारी
विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जहां एक और सनातन धर्म के त्योहारों और देवी-देवताओं को लेकर लगातार सजग रहते हैं और विभिन्न त्योहारों में धार्मिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होते रहते हैं. वहीं उनके पिता नंदकुमार बघेल सनातन धर्म के देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने से बाज नहीं आते.
बिलासपुर: दुर्गा विसर्जन के दौरान लाठीचार्ज, समिति के कार्यकर्ताओं ने थाने पर किया पथराव
नंदकुमार बघेल के खिलाफ लगाए नारे
लोगों का कहना है कि नंदकुमार बघेल कई मौकों पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ टिप्पणी करने से नहीं चूकते हैं. इसी को लेकर सर्व हिंदू संगठन के लोगों ने पुराना बस स्टैंड, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनके विरोध में नारे भी लगाए.