बिलासपुर: न्यायधानी में लंबे समय से एयरपोर्ट बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक एयरपोर्ट पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुआ है. न ही हवाई सेवा के लिए हरी झंडी मिली है. इस मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन भी किया गया, लेकिन स्थिति आज भी वैसी की वैसी ही है. इस कड़ी में हवाईयात्रा की मांग को लेकर एक बार फिर से आंदोलन की सुगबुगाहट बढ़ गई है.
बिलासपुर से हवाई सेवा की मांग को लेकर जल्द शुरू होगा आंदोलन - बिलासपुर हवाई अड्डा
बिलासपुर हवाई सेवा की मांग को लेकर एक बार फिर विरोध प्रदर्शन के सुर तेज हो गए हैं. प्रमुख आंदोलनकारी सुदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अबतक उड़ान-4 के तहत बिलासपुर से इलाहाबाद होते हुए नई दिल्ली और बिलासपुर से भोपाल होते हुए जयपुर हवाई सेवा के प्रस्ताव पर मुहर लग गई थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से यह अभी तक पब्लिक डोमेन में नहीं आई है.
दरअसल, लॉकडाउन और कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए यह विरोध प्रदर्शन कुछ समय के लिए थम गया था, जो एक बार फिर शुरू होता दिख रहा है. अनलॉक की प्रक्रिया जैसे-जैसे आगे बढ़ती जा रही है, आंदोलनकारी दोबारा आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने में जुट गए हैं. वैश्विक महामारी के कारण और कोरोना के अंतर्गत जारी गाइड लाइन के मद्देनजर अखंड धरना प्रदर्शन को बीच में रोक दिया गया था, जो अब दोबारा शुरू कर दिया जाएगा. बता दें राज्य सरकार ने भी एयरपोर्ट के लिए 38 करोड़ रुपये जारी किए थे.
पढ़ें : कोरोना विस्फोट: बीजापुर में 14 नए केस, सुरक्षाबल के 11 जवान भी शामिल
प्रमुख आंदोलनकारी सुदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अबतक उड़ान-4 के तहत बिलासपुर से इलाहाबाद होते हुए नई दिल्ली और बिलासपुर से भोपाल होते हुए जयपुर हवाई सेवा के प्रस्ताव पर मुहर लग गई थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से यह अभीतक पब्लिक डोमेन में नहीं आई है. आपको बता दें कि बिलासपुर में हवाई सेवा की मांग को लेकर हाईकोर्ट में लगी जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए बीते दिनों हाईकोर्ट ने कई बार याचिकाकर्ताओं के हक में निर्देश दिया है, लेकिन लंबे समय के बाद भी स्थानीय लोग इस सुविधा से अबतक महरूम हैं.