बिलासपुर :लिंगियाडिह सड़क चौड़ीकरण Lingiadih Apollo Hospital Area से प्रभावित हो रहे लोगों की बात सुनकर एसडीएम श्रीकांत वर्मा ने प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच तालमेल बनाकर बीच का रास्ता निकालने का आश्वासन दिया है. जिनके नाम पट्टा जारी हुआ है, उन्हें पट्टा वितरण करने और जिनका सर्वे किया गया है उन्हें जल्द पट्टा जारी करने की बात एसडीएम ने कही है.साथ ही साथ एसडीएम ने भरोसा दिलाया है कि किसी भी रहवासी को मकान से बेदखल नहीं किया जाएगा. शासन से बात करके बीच का रास्ता निकाला protest to road widening in Bilaspur जाएगा.
क्या है पूरा मामला :वार्ड क्रमांक 52 के अपोलो अस्पताल रोड सकरी होने के कारण इलाके में अक्सर जाम लगता है. इस पर प्रशासन और पॉलिटिकल पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने साथ मिलकर सर्वे किया था. जिसमें रोड चौड़ीकरण करने पर क्षेत्र में रहने वाले कई लोगों के मकानों को हटाना road widening in Lingiadih था. सर्वे कर लोगों को नोटिस जारी किया गया. सभी लोगों से भवन दुकान संबंधित दस्तावेज प्रशासन ने मांगें . वहीं अवैध रूप से बनाए मकान को तोड़कर पेनाल्टी जमा करने नोटिस जारी किया गया. जिस पर दुर्गा नगर के रहने वाले लोग एसडीएम श्रीकांत वर्मा से मिलने पहुंचे और मकान नहीं तोड़ने की अपील की.