बिलासपुर : लव जिहाद मामले में थाना घेरने वाले हिंदू संगठन से जुड़े लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी, जिसका हिंदू संगठनों ने विरोध किया है. हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि लव जिहाद मामले में पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की, जिसका विरोध थाने का घेराव करके किया गया. मामले में अब कांग्रेस की शह पर हिंदू संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश की जा रही है. इसके विरोध में बिलासपुर कलेक्टर को रैली निकालने के बाद ज्ञापन सौंपा गया है.
क्या है मामला :तोरवा थाना क्षेत्र में रहने वाली लड़की ने दूसरे धर्म के लड़के से भागकर शादी की. इसका विरोध हिंदू संगठनों ने किया. जब पुलिस लड़की को तलाश करके लाई तो लड़की ने पुलिस को बताया कि वो अपनी मर्जी से गई है. परिवारवालों से उसे जान का खतरा है. जबकि इस मामले में हिंदू संगठन युवक पर लव जिहाद का मामला बताकर केस करने की मांग करता रहा. इसके बाद थाना घेराव करने वालों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली. एफआईआर के विरोध में गुरुवार को कई हिन्दू संगठनों ने रैली निकालकर पुलिस कार्रवाई का विरोध किया.