बिलासपुर : एसईसीएल के साथ कई समर्थित संगठनों ने मांग को लेकर काला फिट लगाकर शुक्रवार को कार्य किया. एसईसीएल मुख्यालय में गेट के सामने श्रम संगठनों के संयुक्त आह्वान पर शुक्रवार को विरोध दिवस मनाया गया. विरोध प्रदर्शन में सुबह 9 बजे से ही बीएमएस, एचएमएस, इंटक, एटक और सीटू यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्रित होकर सभी कर्मचारियों को काला फीता लगाकर कार्यालय में प्रवेश किया. इस प्रदर्शन में सभी कर्मचारियों ने भी स्वस्फूर्ति शामिल होकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया. कोयला उद्योग में राष्ट्रव्यापी आंदोलन संयुक्त ट्रेड यूनियन द्वारा विरोध दिवस मनाया गया.
कोयला दफ्तर में विरोध दिवस : कोयला कर्मचारियों के ग्यारहवें वेतन समझौता को शीघ्र लागू करने और सम्मानजनक निर्धारण के लिए कोयला उद्योग के सभी श्रम संगठनों ने प्रबंधन द्वारा वेतन समझौता में टालमटोल और अड़ियल रवैये का आरोप लगाकर संयुक्त रूप से शुक्रवार को एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर के सामने प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने काला फीता लगाकर विरोध करते हुए कार्य किया. कोयला कार्यालयों में विरोध दिवस मनाया गया. एसईसीएल मुख्यालय शाखा में सुबह नौ बजे से संयुक्त ट्रेड यूनियन के द्वारा गेट मीटिंग किया गया. सभी कर्मी वेतन समझौते में देरी के विरोध में काला फीता लगाकर काम किये.