बिलासपुर: बिलासपुर के नेहरू चौक पर धरना प्रदर्शन कर रहे सर्व हिन्दू समाज के भाजपा के प्रदर्शन में भाजपा नेता भी शामिल हुए. उन्होंने प्रदेश में धर्मांतरण के पीछे विशेष समाज को जिम्मेदार बताया और इसे नहीं रोकने का आरोप प्रदेश की सरकार पर लगाया.
सरकार के संरक्षण में हो रहा धर्मांतरण:पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि "प्रदेश में धर्मांतरण और मतांतरण के खिलाफ एक दिवसीय थरना हम लोग कर रहे हैं. जिसमें बड़ी संख्या में सभी समाज के प्रमुख उपस्थित हुए हैं और इसका समर्थन कर रहे हैं. हम देख रहे हैं कि कांग्रस की सरकार आने के बाद धर्मांतरण हो रहा है. यह सरकार के संरक्षण में हो रहा है."
धर्मांतरण देश की बड़ी समस्या:प्रदर्शन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित कई अन्य भाजपा नेता भी शामिल हुए. पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि "सेवा के नाम पर धर्मांतरण माफिया धर्म का सौदा कर रहे हैं. धर्मांतरण आज देश की सबसे बड़ी समस्या बन गया है. इतिहास गवाह है, जहां धर्मांतरण हुआ है, वह क्षेत्र भारत से अलग हुआ है. ऐसे में धर्मांतरण के खिलाफ सभी हिंदू समाज एकजुट होकर लड़ेंगे. प्रदेश और पूरे देश में घर वापसी अभियान चलाया जाएगा."