बिलासपुर : विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने आदिपुरुष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हिंदू सगंठनों के मुताबिक भगवान श्रीराम और बजरंगबली में सभी की आस्था है.लेकिन बॉलीवुड की फिल्म आदिपुरुष में संवाद,पटकथा और चित्रण को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है. इस फिल्म के कुछ संवाद ऐसे हैं जो घोर आपत्तिजनक हैं.जिसपर तत्काल बैन लगना चाहिए. इसके साथ ही फिल्म के निर्माता,निर्देशक,लेखक,कलाकार सहित पूरी टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ सेंसर बोर्ड के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.
फिल्म के संवाद और कहानी पर आपत्ति : विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक सोनी,प्रांत उपाध्यक्ष ललित मखीजा और बजरंग दल के जिला संयोजक दीपक सिंह सहित सहसंयोजक अंकुश सिंह ने बताया कि '' फिल्म आदिपुरुष इस समय भारत के सभी सिनेमाघरों में लगी है.जो रामायण पर आधारित है. रामायण में हमारे पूरे हिन्दू समाज की आस्था है. हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ करने के लिए इस फिल्म को बनाया गया है. फिल्म आदिपुरुष में ऐसे कई संवाद हैं. जिससे हिन्दू समाज की भावना आहत हो रही है.''