बिलासपुर:बिलासपुर में देह व्यापार के आरोप में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें तीन महिला और तीन पुरुष शामिल हैं. बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रह कर देह व्यापार करने वाली तीन महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा है. महिलाओं के साथ तीन ग्राहक युवक भी पकड़े गए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दिया है.
बिलासपुर में देह व्यापार के आरोप में 6 गिरफ्तार - बिलासपुर में सेक्स रैकेट
बिलासपुर में देह व्यापार करते 3 महिलाओं के साथ तीन पुरुषों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.
यह भी पढ़ें:रायपुर में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा: 11 युवतियां गिरफ्तार, सेक्स रैकेट में नामचीन हस्तियों के नाम !
मुखबिर से मिली सूचना:पिछले कई दिनों से पुलिस के आला अधिकारियों को सूचना मिल रही थी कि कुछ महिलाएं सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहकर देह व्यापार कर रहीं हैं. अधिकारियों ने थाना प्रभारी को मौके पर नजर रखने के निर्देश दिए. बुधवार को सिविल लाइन थाना स्टाफ ने व्यापार विहार के नगर निगम कॉलोनी महराना चौक के पास जाकर रेड किया. इस रेड में तीन युवती के साथ 3 पुरुष आरोपी को पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, जिस पर जवाब न दे पाने पर आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.