छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

GPM NEWS: राजमेरगढ़ में जमीन खरीदी बिक्री पर रोक, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

गौरेला पेंड्रा मरवाही के बैगा बाहुल्य राजमेरगढ़ में जमीनों की खरीदी बिक्री को लेकर प्रशासन ने बड़ा फैसला (Prohibition on purchase and sale land) लिया है. कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से जमीनों की खरीदी-बिक्री और अंतरण पर रोक लगाने आदेश जारी किया है. यह फैसला विशेष पिछली बैगा जनजाति का प्राकृतिक निवास स्थान और उनके सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक जनजीवन पर विपरीत प्रभाव पड़ने से रोकने के मद्देनजर लिया गया है.

Prohibition on purchase and sale land
GPM के राजमेरगढ़ में जमीन खरीदी बिक्री पर रोक

By

Published : Dec 15, 2022, 9:57 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:बैगा बाहुल्य राजमेरगढ़ विशेष पिछली बैगा जनजाति का प्राकृतिक निवास स्थान है. इस गांव (Rajmergarh) में बाहरी व्यक्तियों के द्वारा भूमि क्रय की गई है, जिससे बैगा जनजाति और ग्राम में निवासरत व्यक्तियों के सामाजिक, सांस्कृतिक तथा आर्थिक जनजीवन पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है. GPM Collector issued order

यह भी पढ़ें:ट्रैफिक जागरुकता के लिए जादूगर आनंद ने दिखाया जादू

वहीं इस पूरे मामले में कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी और प्रशासन के संज्ञान में आने पर तत्काल आदेश जारी किया गया है. ग्राम तवाडबरा तहसील पेंड्रारोड में तत्काल प्रभाव से जमीनों की खरीदी-बिक्री और अंतरण पर रोक लगाया गया है. कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर पेंड्रारोड एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा ने तत्काल प्रभाव से रोक लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details