बिलासपुर :फूड फॉर आल योजना के तहत राज्य सरकार ने 15 जुलाई से राशन कार्ड नवीनीकरण और नए राशन कार्ड बनाने की मुहिम तो शुरू कर दी है, लेकिन इस दौरान आम लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों से मिल रही शिकायत के आधार पर ETV भारत ने ग्राम पंचायत मंगला का दौरा किया, तो राशन कार्ड नवीनीकरण के दौरान मुख्य रूप से दो समस्याएं सामने आई हैं.
नवीनीकरण की प्रक्रिया से जुड़े लोगों ने हमसे कहा कि पहली समस्या नवीनीकरण फॉर्म को तकनीकी रूप से जटिल बनाना है और दूसरी इस काम से जुड़े स्टाफ की कमी की है. अकेले ग्राम पंचायत मंगला में ही लगभग 3 हजार राशन कार्डों का नवीनीकरण होना है और इस इसके लिए महज 2 स्टाफ ही हैं.
इस काम से जुड़े स्टाफ का कहना है कि फॉर्म भरने के दौरान आवेदक अपने काम को ठीक ढंग से नहीं कर पा रहे हैं, जिसका खामियाजा काम में देरी के रूप में भुगतान देखने को मिल रहा है. फॉर्म में आधार कार्ड और उसमें दर्ज जन्मतिथि को ही अनिवार्य किया गया है, किसी कारण से यदि पुराने रिकॉर्ड में जन्मतिथि मिसमैच हो रही है, तो इस तकनीकी कारणों की वजह से नवीनीकरण का फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाता है.