छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर : राशन कार्ड नवीनीकरण में आ रही समस्या से लोग हो रहे हैं परेशान - new card

कांग्रेस सरकार ने नए राशन कार्ड या पुराने कार्ड के नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू की थी. लेकिन उसमें आम लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

राशन कार्ड

By

Published : Jul 17, 2019, 7:40 AM IST

Updated : Jul 17, 2019, 7:55 AM IST

बिलासपुर :फूड फॉर आल योजना के तहत राज्य सरकार ने 15 जुलाई से राशन कार्ड नवीनीकरण और नए राशन कार्ड बनाने की मुहिम तो शुरू कर दी है, लेकिन इस दौरान आम लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

ration card

लोगों से मिल रही शिकायत के आधार पर ETV भारत ने ग्राम पंचायत मंगला का दौरा किया, तो राशन कार्ड नवीनीकरण के दौरान मुख्य रूप से दो समस्याएं सामने आई हैं.

नवीनीकरण की प्रक्रिया से जुड़े लोगों ने हमसे कहा कि पहली समस्या नवीनीकरण फॉर्म को तकनीकी रूप से जटिल बनाना है और दूसरी इस काम से जुड़े स्टाफ की कमी की है. अकेले ग्राम पंचायत मंगला में ही लगभग 3 हजार राशन कार्डों का नवीनीकरण होना है और इस इसके लिए महज 2 स्टाफ ही हैं.

इस काम से जुड़े स्टाफ का कहना है कि फॉर्म भरने के दौरान आवेदक अपने काम को ठीक ढंग से नहीं कर पा रहे हैं, जिसका खामियाजा काम में देरी के रूप में भुगतान देखने को मिल रहा है. फॉर्म में आधार कार्ड और उसमें दर्ज जन्मतिथि को ही अनिवार्य किया गया है, किसी कारण से यदि पुराने रिकॉर्ड में जन्मतिथि मिसमैच हो रही है, तो इस तकनीकी कारणों की वजह से नवीनीकरण का फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाता है.

Last Updated : Jul 17, 2019, 7:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details