बिलासपुर:बिलासपुर आबकारी विभाग के अधिकारियों ने 10 मई की सुबह पचपेड़ी क्षेत्र के चिल्हाटी में छोटे लाल यादव को 20 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उस पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की गई. न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया. शनिवार को उसकी मौत हो (Prisoner dies in Bilaspur ) गई. मौत के बाद छोटे लाल के भाई दिलहरण यादव और परिजनों ने आबकारी अधिकारी आनंद वर्मा सहित अन्य पर मारपीट का आरोप लगाया है.
कानून के रक्षकों पर सवालिया निशान: इस मामले में मंगलवार को परिजनों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. आबकारी अधिकारी सहित मामले में जो भी शामिल है, उन पर हत्या का आरोप लगाते हुए अपराध दर्ज करने की मांग की गई है. कैदी की मौत ने अब कानून रक्षकों के आचरण पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है. आबकारी पुलिस ने जिस आरोपी को आबकारी एक्ट में पकड़ा था, उसकी मौत होने के बाद आबकारी अधिकारी पर मारपीट का आरोप मृतक के परिजन लगा रहे हैं.
कलेक्ट्रेट का किया घेराव:कैदी छोटे लाल यादव के परिजनों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के घेराव किया. इस दौरान मीडिया को परिजनों ने बताया कि "आबकारी विभाग के अधिकारी आनंद कुमार वर्मा अक्सर पकड़े गए आरोपियों पर मारपीट के साथ कई तरह की यातनाएं देते थे. इसके अलावा क्षेत्र में उगाही को लेकर भी वो बदनाम हैं. मृतक के परिजनों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपी अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई हो. साथ ही परिजनों ने अधिकारियों को नौकरी से हटाने के साथ ही मृतक के परिजनों को उचित न्याय दिलाने की अपील की है".
मृतक के शरीर पर चोट के निशान:शराब पकड़ने की आड़ में आबकारी विभाग के अधिकारी आनंद कुमार वर्मा सहित 15 अन्य कर्मचारियों पर एक ग्रामीण की हत्या का आरोप लगा है. परिजनों का कहना है कि "घर में शराब नहीं मिलने के बाद भी युवक को पीटते हुए आबकारी अमला अपने साथ ले गया. रास्तेभर उसे जानवरों की तरह डंडे से मारा गया. इतना ही नहीं उसके मलद्वार में डंडा डाला गया है. ये सब निशान पोस्टमार्टम से पहले ली गई तस्वीरों में दिखाई दे रहे हैं".