छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में कोरोना संक्रमित कैदी की मौत, अबतक जिले में 5 लोगों की गई जान

बिलासपुर में एक 85 वर्षीय कैदी की मौत कोरोना के कारण हो गई है. कैदी का इलाज कोविड अस्पताल में चल रहा था.

Prisoner died of corona in Bilaspur
बिलासपुर में कोरोना से कैदी की मौत

By

Published : Jul 31, 2020, 6:45 PM IST

बिलासपुर: जिले में कोरोना का कहर जारी है. शुक्रवार को एक कैदी की मौत कोरोना से हो गई है. जिले में अब तक 5 लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि हो चुकी है. वहीं कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए जिले में लॉकडाउन लगाया गया है.

बिलासपुर जेल

शुक्रवार को सेंट्रल जेल में बंद 85 साल के कैदी की उपचार के दौरान कोविड 19 हॉस्पिटल में मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार कैदी 28 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कैदी को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था और उसका उपचार किया जा रहा था. फिलहाल कोरोना संक्रमण के अलावा कैदी को स्वास्थ्य संबंधी कई और समस्या थी. वहीं कोरोना वायरस की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

पढ़ें :COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या 8 हजार 856, अब तक 51 की मौत

छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या 8 हजार 856 है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 52 हो गया है. बता दें गुरुवार देर रात तक प्रदेश में 256 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 2 हजार 884 हो गई थी. वहीं गुरुवार के दिन रायपुर के टिकरापारा में रहने वाले 45 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई थी. प्रदेश में अब तक कुल 52 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.

104 कोरोना संक्रमितों की हुई पहचान

बात करें राजधानी रायपुर की तो कुल 104 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. राजधानी में संक्रमितों का आंकड़ा 2 हजार 763 हो गया है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 1,391 है. बता दें कि संक्रमण की वजह से अब तक सबसे ज्यादा मौत रायपुर में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details