बिलासपुर: जिले में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. शहर तो दूर जेल में बंद कैदियों को अब कानून और पुलिस का डर नहीं रह गया है. गुरुवार को जेल में बंद कैदी पर जानलेवा हमला कर दिया या. पुरानी रंजिश के चलते जेल में बंद कैदियों ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर हत्या की कोशिश की. घायल कैदी को सिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
बिलासपुर जेल में बंदी पर हमला: अपराध के केस में बंद आरोपी विष्णु वंशकार ने सरकंडा थाने में आत्मस्मर्ण कर दिया था. जिसके बाद अभियुक्त को जेल दाखिल कराया गया. इसी दौरान विष्णु से पुरानी रंजिश रखने वाले कैदियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे विष्णु के सिर पर गंभीर चोट लगी है.
bilaspur crime news सट्टे की रकम वापसी के लिए कॉन्ट्रैक्टर को हत्या के आरोपी की धमकी
मामले को दबाने की कोशिश में जेल प्रबंधन: जेल में हुई इस खूनी वारदात के बाद जेल प्रशासन के हाथपांव फूल गए. हालांकि जेल प्रशासन ने मामले को दबाने की कोशिश की लेकिन घायल कैदी की लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए उसे गुपचुप तरीके से सिम्स में भर्ती कराया गया.
परिजनों ने आरोपी कैदियों पर की कार्रवाई की मांग: इधर घटना की जानकारी कैदी के परिजनों को लगने के बाद वे विष्णु की जान को खतरा बता रहे हैं. परिजनों ने उच्च अधिकारियों और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए सुरक्षा की मांग की है.