गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने मोहल्ला क्लास का निरीक्षण किया. उत्कृष्ट विद्यालय सेमरा का निरीक्षण कर बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के लिए नवाचार के जरिए से सभी आवश्यक प्रयास करने दिशा-निर्देश दिए.
नवगठितगौरेला-पेंड्रा-मरवाही में स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने पढ़ई तुंहर दुआर के तहत संचालित किए जा रहे उमरखोही, बेलपत, जोगीसार, सधवानी मोहल्ला क्लास का अवलोकन किया. उन्होंने बच्चों से मोहल्ला क्लासों में कराई जा रही पढ़ाई की जानकारी ली और बच्चों से विभिन्न शिक्षा के तमाम बिंदुओं पर बात की. साथ ही मनोरंजक और ज्ञानवर्धक सवाल भी पूछे गए. बच्चों ने सवालों का उत्साहपूर्वक जवाब भी दिया.
हर बच्चे के अंदर एक गुण होता है
डॉ. आलोक शुक्ला ने बच्चों को बेहतर तरीके से शिक्षण कार्य करने के लिए मोहल्ला क्लास का संचालन कर रहे सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक से कहा कि बच्चे को सिर्फ रटाना नहीं है, बल्कि उसका अर्थ भी समझाना है. उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि यहां के बच्चे प्रतिभाशाली है. इनकी प्रतिभा को निखारें और योग्य बनाए. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने बच्चों की शिक्षा और उनके ज्ञानवर्धन के लिए कई नए विकल्प के जरिए प्रयास कर रही है.