बिलासपुरःजिले के मस्तूरी ब्लाॅक में सोमवार को 34 बेड का प्राइमरी कोविड केयर सेटर का शुभारंभ किया गया. बिलासपुर में बढ़ते संक्रमण के बीच मरिजों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए ब्लॉक स्तर पर कोविड अस्पताल खोला गया है. इससे लोगों को जिला मुख्यालय के अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. नजदीक में इलाज की सुविधा होने से हर वर्ग के लोग समय पर अपना इलाज करा सकते हैं.
प्राइमरी कोविड केयर सेंटर का किया गया शुभारंभ
कोविड अस्पताल के शुभारंभ के मौके पर कलेक्टर सारांश मित्तर ने कहा कि प्राइमरी कोविड केयर सेंटर खुलने से मस्तूरी के लोगों को अब इलाज के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. इस दौरान कलेक्टर ने कोविड सेंटर का निरीक्षण भी किया. उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में 15 ऑक्सीजन बेड और 19 आइसोलेटेड बेड मौजूद है. कलेक्टर ने बताया कि इस अस्पताल का निर्माण औद्योगिक, व्यापारिक संगठन, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कराया गया है.