बिलासपुरःप्रदेश की न्यायधानी में हवाई सेवा शुरू करने की मांग को लेकर अखंड धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. बिलासपुर में एयरपोर्ट सुविधा की मांग को लेकर पिछले 25 दिनों से अखंड धरना प्रदर्शन चल रहा है. राघवेन्द्र राव सभा परिसर में हो रहे इस प्रदर्शन में,हर दिन अलग-अलग संगठन के लोग धरना देकर इसे अपना समर्थन दे रहे हैं. मंगलवार को बिलासपुर प्रेस क्लब के पत्रकारों ने भी इस प्रदर्शन को समर्थन दिया और उसमें शामिल हुए. पत्रकारों ने जल्द से जल्द एयरपोर्ट बनाने की मांग की.
'प्रेस क्लब ने प्रशासन से किए सवाल'
बिलासपुर प्रेस क्लब के सदस्यों ने धरना में कहा है कि बिलासपुर को 3 सी कैटेगिरी का लाइसेंस मिल जाएगा, वर्तमान में 2 सी कैटेगिरी का लाइसेंस है.जिसके मुताबिक 40 सीटर विमान ही उतारा जा सकता है. लेकिन 40 सीटर विमान किसी कंपनी के पास नहीं है. प्रेस क्लब के सदस्यों ने प्रशासन से सवाल कर पूछा है कि 'जब 40 सीटर विमान किसी कंपनी के पास नहीं है तो विमान कैसे चलेगा'.