छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

GGU में केवल 10 छात्रों को मिलेगा राष्ट्रपति के साथ मंच साझा करने का मौका, छात्रों में निराशा - गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वद्यालय

गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में केवल 10 छात्र-छात्राओं को राष्ट्रपति के साथ मंच साझा करने का मौका मिलेगा. यूनिवर्सिटी प्रबंधन के इस फैसले के बाद छात्रों में निराशा का माहौल है.

President will give medals to only ten students in Guru Ghasidas University
यूनिवर्सिटी प्रबंधन के फैसले से छात्र-छात्राएं निराश

By

Published : Feb 29, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 4:10 PM IST

बिलासपुर: गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में आगामी 2 मार्च को 8वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाना है. लेकिन इस आयोजन के बीच कुछ मेधावी छात्रों का विरोध भी देखने को मिल रहा है.

GGU में केवल 10 छात्रों को मिलेगा राष्ट्रपति से सम्मान

विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि वो बड़े अरमान के साथ राष्ट्रपति के हाथों मेडल लेने की सोच रहे थे. लेकिन 10 छात्रों को ही राष्ट्रपति के साथ ही मंच साझा करने का मौका मिल रहा है. छात्रों ने कहा कि वो मेरिट में आनेवाले छात्र हैं. आज तक किसी भी विश्वविद्यालय में मेरिट लिस्ट के छात्रों को मंच पर ना बुलाने की परिपाटी नहीं रही है.

74 छात्रों को मिलेगा पदक

जानकारी के मुताबिक दीक्षांत समारोह में कुल 74 पदक दिए जाने हैं. जिनमें से केवल 10 पदक ही स्टेज पर दिए जाएंगे. बाकी बचे छात्रों को ग्रुप फोटो से संतोष करना पड़ेगा. बता दें कि विश्वविद्यालय के इस फैसले के बाद छात्र-छात्राओं में निराशा है.

राष्ट्रपति भवन से मिली है गाइडलाइन: कुलपति

मामले में कुलपति अंजिला गुप्ता का कहना है कि ये सारे गाइडलाइन राष्ट्रपति भवन से तय किए गए हैं. इसमें विश्वविद्यालय का हस्तक्षेप नहीं है. इस पर छात्रों ने आगे अपने विरोध को जारी रखने की बात कही है.

Last Updated : Feb 29, 2020, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details