गौरेला-पेंड्रा-मरवाही :प्रदेश के 7 जिलों में आज कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जाना है. नवगठित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही को भी इसके लिए चयनित किया गया है. गौरेला पेंड्रा मरवाही में 3 स्थानों पर आज कोरोना वैक्सीनेशन का ट्रायल किया जाना है. जहां पर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है.
कोरोना वैक्सीनेशन ड्राईरन पढ़ें- राजधानी रायपुर समेत 7 जिलों में वैक्सीनेशन का मॉकड्रिल आज
प्रदेश में लंबे समय से कोरोना वैक्सीन का इंतजार किया जा रहा था. लगभग ये इंतजार खत्म होने वाला है. आज से वैक्सीनेशन का ड्राई रन शुरू होना है. आज प्रदेश के 7 जिलों में नवगठित गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में भी कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन होना है.
इन जगहों परड्राई रन
- गौरेला के सेनेटोरियम परिसर स्थित आई हॉस्पिटल
- पेंड्रा में शासकीय कन्या शाला
- मरवाही में ग्राम धोबहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में
ड्राईरन के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. सुबह 10 बजे से 2 बजे तक कोविड वैक्सीनेशन के लिए लिए ड्राई रन किया जाएगा. इसमें 25-25 हितग्राही, हेल्थ केयर वर्करों का चयन किया गया है. प्रत्येक सेंटर पर 2 वैक्सीनेटर और चार अन्य कर्मचारी सेवा देंगे. प्रत्येक सेंटर पर प्रतीक्षा कक्ष, टीकाकरण कक्ष, निगरानी कक्ष बनाकर कोविड-19 के दिशा-निर्देशानुसार टीकाकरण किया जाना है. इसके लिए कोविड-19 के दिशा-निर्देशानुसार मास्क, सोशल-डिस्टेंसिंग के साथ अगर किसी को कोरोना टीका लगाने पर किसी तरह का रिएक्शन होता है, तो उसके लिए एक इमरजेंसी वार्ड भी हॉस्पिटल में बनाया गया है. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आज वैक्सीनेशन का ट्रायल किया जाना है.
प्राथमिकता की सूची में ये शामिल
वैक्सीन को लेकर पहली प्राथमिकता की लिस्ट तैयार की गई है. लिस्ट में स्वास्थ्यकर्मियों को रखा गया है. पहले फेज में चिन्हांकित कर टीकाकरण किया जाएगा. उसके बाद पुलिसकर्मी, सफाईकर्मियों को शामिल किया जाएगा. मीडियाकर्मियों की सूची भी केंद्र सरकार को भेजी गई है. लगातार यह लोग भी फील्ड पर रहे हैं. फ्रंट लाइन वॉरियर्स की तरह इन्होंने काम किया है.