बिलासपुर:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 2 मार्च को बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरे के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बिलासपुर दौरा, तैयारी में जुटा प्रशासन - president in ggu convocation
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 2 मार्च को बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे. यहां वे गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बिलासपुर दौरा
बिलासपुर के प्रभारी जिला कलेक्टर, प्रोटोकॉल ऑफिसर सहित तमाम लोगों की मौजूदगी में सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है. वहीं राष्ट्रपति जहां ठहरेंगे उसे आइसोलेट और सुरक्षित किया जा रहा है.
आस पास के तमाम बिल्डिंग के रंग-रोगन और सड़कों को साफ-सुथरा और चमकाने के लिए प्रशासन अभी से जुट गया है. वहीं अस्थाई राष्ट्रपति कार्यालय बनाने की भी तैयारी है.
Last Updated : Feb 26, 2020, 7:36 PM IST