कोरिया : महापर्व छठ पूजा के लिए घाट में तैयारी जोरों पर (Preparations for Chhath) है. चार दिवसीय सूर्य उपासना का महापर्व छठ को लेकर चिरमिरी निगम क्षेत्र सहित जिलेभर के छठ घाट में तैयारियां हो रही है. छठ घाटों पर आकर्षक रंग-रोगन के साथ घाट की सफाई का काम किया जा रहा है. इस वर्ष शहर के प्रमुख छठ घाट और तालाब में चिरमिरी निगम प्रशासन साफ सफाई, बिजली, रंग रौनक की तैयारी करा रहा (great festival of sun worship in Koriya) है.
Chhath puja 2022 : कोरिया में सूर्य उपासना के महापर्व छठ की तैयारी - बिलासपुर में एशिया का सबसे बड़ा स्थायी छठ घाट
Chhath puja 2022 दिवाली के छह दिन बाद आस्था का महापर्व छठ मनाया जाता है. वैसे तो उत्तर भारतीय इस त्यौहार को आकर्षक ढंग से मनाते हैं.लेकिन छत्तीसगढ़ में भी उत्तर भारतीयों की संख्या काफी ज्यादा है. लिहाजा यहां भी छठ पर्व की रौनक देखने को मिलती है.आपको बता दें छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एशिया का सबसे बड़ा स्थायी छठ घाट है.
![Chhath puja 2022 : कोरिया में सूर्य उपासना के महापर्व छठ की तैयारी कोरिया में सूर्य उपासना के महापर्व छठ की तैयारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16768030-thumbnail-3x2-image-aspera.jpg)
कब से शुरु हो रहा छठ पर्व :शुक्रवार से नहाए-खाए छठपर्व की विधि शुरु हो गई है. सूर्या उपासना का महापर्व छठ नहाय खाय के लिए गेहूं और चांवल को शुद्धता के साथ सुखाया जाता है. नहाए-खाय के बाद घाट बंधान की रस्म अदा होती है. अगले दिन ढलते सूर्य को अर्घ्य देने छठ घाटों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है. आपको बता दें कि एमसीबी जिला के निगम क्षेत्र चिरमिरी में बिहार उत्तर प्रदेश के लोगों की संख्या काफी है. उसी तर्ज पर यहां पर्व मनाया जाता है. साथ ही स्थानीय लोग भी बड़े भक्तिमय के साथ छठ पर्व में शामिल होकर इस महापर्व छठ पूजा मानते हैं. Chhath puja 2022