छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur news : बिलासपुर में कोरोना को लेकर तैयारी अधूरी

कोरोना महामारी Corona in Bilaspur एक बार फिर भारत में दस्तक देने लगी है. पिछले दिनों कोरोना के नए वैरिएंट की भारत में आने की जानकारी पर केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. Corona cases in chhattisgarh सभी राज्यों को इससे निपटने के निर्देश दिए गए हैं. बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग ने संभागीय कोविड अस्पताल और सिम्स मेडिकल कॉलेज Cims Medical College को कोरोना से निपटने की निर्देश दिए हैं. दोनों अस्पताल में तैयारी पूरी करने के लिए कहा गया है. लेकिन दोनों अस्पतालों में मुट्ठी भर व्यवस्था की गई Preparation incomplete regarding Corona है और इसे पर्याप्त माना जा रहा है.Bilaspur news

preparation for Corona in Bilaspur
बिलासपुर में कैसी है कोरोना को लेकर तैयारी

By

Published : Dec 26, 2022, 8:08 PM IST

Updated : Dec 27, 2022, 12:12 AM IST

बिलासपुर में कोरोना से निपटने के क्या हैं इंतजाम

बिलासपुर :Corona cases in chhattisgarh कोरोना की दूसरी लहर के खौफ को अब तक लोग भुला नहीं पाए Corona in Bilaspur हैं. अब भारत समेत छत्तीसगढ़ में कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडराने लगा है. बात यदि बिलासपुर की करें तो दूसरी लहर में करीब 80 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. वहीं 13 सौ से ज्यादा मरीज पॉजिटिव मिले थे. कोविड की दूसरी लहर में गंभीर मरीजों के लिए अस्पतालों में बिस्तर तक उपलब्ध नहीं था. कई मरीजों की हॉस्पिटल के बाहर ही मौत हो गई Preparation incomplete regarding Corona थी.

तीसरी लहर ने लोगों के मन से निकाला डर :तीसरी लहर के कमजोर होने की वजह से लोग कोरोना के डर से बाहर आ गए थे. लेकिन अब एक बार फिर चीन में कोरोना के नए वेरिएंट ने भारत सरकार को डरा दिया है. भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय Ministry of Health ने कोरोना महामारी को लेकर गाइडलाइन जारी कर दिया है.अस्पतालों को इससे निपटने तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए हैं. लेकिन बिलासपुर के संभागीय कोविड-19 अस्पताल और सिम्स मेडिकल कॉलेज Cims Medical College में तैयारियों से लगता है कि स्वास्थ्य विभाग मुट्ठी भर की व्यवस्था कर खुश हो रहा है. इतनी कम व्यवस्था को पूर्ण मान रहा है.



कितनी है व्यवस्था :कोरोना वायरस की चौथी लहर में नया वेरिएंट बीएफ 7 फैलने की आशंका है. कोरोना का नया वेरिएंट कितना खतरनाक है. यह अब तक वैज्ञानिकों को भी नहीं पता है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि चौथी लहर के लिए कितने तैयार हैं. बिलासपुर के संभागीय कोविड-19 अस्पताल और सिम्स मेडिकल कॉलेज सहित जिले के कुल 45 अस्पतालों में 1198 बिस्तर उपलब्ध रहेंगे. जानकर हैरानी होगी कि अभी भी तैयारी पूरी नहीं की जा सकी है, और स्वास्थ्य विभाग गंभीर भी नजर नहीं आ रहा preparation for Corona in Bilaspur है.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में मनरेगाकर्मियों ने निकाली रैली

जिला अस्पताल में कितनी तैयारी : जिले के अस्पतालों में पर्याप्त बिस्तर उपलब्ध नहीं है. जिले में मात्र 116 वेंटीलेटर और 224 आईसीयू बेड है. अगर इससे ज्यादा मरीजों की हालत गंभीर हुई तो भगवान ही मालिक होगा. जिला अस्पताल को संभागीय कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है. जहां मात्र 32 वेंटिलेटर बिस्तर हैं. जिनमें भी 12 बिस्तर वीआईपी के लिए आरक्षित किया गया है. ऐसे में आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि मुट्ठी भर की व्यवस्था और कोरोना के नए वेरिएंट से लड़ने बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग तैयार हो गया है.


क्या है फैक्ट फाइल :

जिले में बेड की स्थिति
सामान्य बेड 189
ऑक्सीजन बेड 466
एचडीयू 203
आईसीयू 224
वेंटिलेटर 116
Last Updated : Dec 27, 2022, 12:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details