छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ETV भारत की पड़ताल: कोरोना से जंग और बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी - कोरोना वायरस छत्तीसगढ़

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए बिलासपुर तैयार है. डॉक्टर्स ने बताया कि यहां पूरी तैयारी है. वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों का लगातार ठीक होना प्रदेश के लिहाज से एक सकारात्मक संकेत दे रहा है. ETV भारत ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की पड़ताल की.

preparation-done-by-bilaspur-health-department-for-corona-virus
कोरोना से जंग और बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी

By

Published : Apr 6, 2020, 8:21 PM IST

बिलासपुर: कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों के आंकड़े भारत में भी लगातार बढ़ रहे हैं. राहत की बात ये है कि छत्तीसगढ़ में 10 में 9 मरीजों को ठीक किया जा चुका है. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के अस्पताल किस तरह तरह है ETV भारत ने इसकी पड़ताल की.

बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी
बिलासपुर में स्वास्थ्य व्यवस्था

आज हमने बिलासपुर जिले की तैयारी का जायजा लिया तो जमीन पर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी लगभग सही दिखी.

जिले का आंकड़ा-

  • फिलहाल जिलेभर में 195 मेडिकल किट मौजूद.
  • फिलहाल जिले में एक भी कोविड-19 का मरीज नहीं.
  • जिले की पहली महिला मरीज स्वस्थ हो चुकी है.
  • जिले के सिम्स और जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.
  • जिले में कुल 6 क्वॉरंटाइन सेंटर तैयार हैं.
  • जिला अस्पताल में जल्द 100 बिस्तर का कोविड अस्पताल बनकर तैयार होगा.
  • मेंटल हॉस्पिटल में क्वॉरंटाइन सेंटर तैयार किया जा रहा है.
  • जिले भर में कुल 10 टीमें कोरोना को लेकर काम कर रही हैं.
  • तीन टीमें लगातार सैंपल कलेक्शन का काम कर रही.
  • कुल 1हजार 47 लोगों को ट्रेस किया गया है.
  • अबतक 966 लोग होम आइसोलेशन पर हैं.
  • 241 सैंपल भेजे टेस्ट के लिए गए हैं, 96 की रिपोर्ट अबतक आ चुकी है.
  • स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए निजी अस्पतालों का सहयोग लिया जा रहा है.
  • जरूरत पड़ने पर निजी स्टाफ को ट्रेंड किया जा सकता है.
  • जिले में कुल 4 वेंटिलेटर मौजूद हैं और 10 की आवश्यकता है.
  • दो दर्जन से ज्यादा एंबुलेंस मौजूद हैं.
  • स्टाफ की कमी को देखते हुए निजी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग लिया जा रहा है.
  • जिला और सिम्स अस्पताल के अलावा कुछ निजी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा मौजूद है.
  • स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए उनके पास पर्याप्त स्टाफ है.

इस तरह से बिलासपुर जिले का तथ्यात्मक जायजा लेने पर अबतक स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति संतोषजनक नजर आ रही है. अब देखना है कि कितनी जल्दी स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 हॉस्पिटल बनाकर तैयार कर देती है, जिससे आपातकालीन स्थिति में भी स्वास्थ्य विभाग बेहतर परफॉर्म कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details