बिलासपुर: यहां के सबसे बड़े विकासखंड बिल्हा में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. 28 जनवरी को मतदान होगा. इसमें मतदाता, पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए वोटिंग करेंगे. क्षेत्र में 421 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें संवेदन और अति संवेदनशील बूथ भी शामिल हैं.
बिलासपुर: पंचायती चुनाव की तैयारी पूरी - bilaspur updated news
बिल्हा में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गई है. क्षेत्र में 421 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें संवेदन और अति संवेदनशील बूथ भी शामिल हैं.
पंचायती चुनाव की तैयारी पूरी अमला मुस्तैद
सहायक निर्वाचन अधिकारी बीआर वर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दलों का गठन कर लिया गया है और ग्रामीण क्षेत्र के बूथों के लिए परिवहन की व्यवस्था की जा रही है. प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आवंटन कर दिया गया है. वहीं उन्हें मतदाता सूची भी ग्रामवार सौंपी गई है. निष्पक्ष चुनाव प्रणाली के तहत निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करने प्रयास किया जा रहा है.
Last Updated : Jan 18, 2020, 12:11 AM IST