गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: प्रदेश के एकमात्र लेकिन बेहद चर्चित मरवाही सीट के नतीजे मंगलवार को साफ हो जाएंगे. इसके लिए सभी पार्टियों और कार्यकर्ताओं ने तैयारी पूरी कर ली है. मतगणना के एक दिन पहले तमाम सियासी दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं की धड़कनें तेज हो गई हैं. मरवाही सीट पर इस बार उपचुनाव कांटे की टक्कर का दिख रहा है. जेसीसी (जे) के मैदान से हटने के बाद यह मुकाबला सीधे तौर पर भाजपा और कांग्रेस के बीच है. भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव के बीच सीधी टक्कर बताई जा रही है. मुकाबला ज्यादा दिलचस्प तब हो गया, जब जेसीसी(जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने सार्वजनिक रूप से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन की घोषणा कर दी थी.
स्ट्रॉन्ग रूम की कड़ी निगरानी
मंगलवार को होने वाली मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. इस बीच गौरेला स्थित गुरुकुल परिसर में स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में कड़ी निगरानी रखी जा रही है. स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी लगातार CCTV से की जा रही है और इसके अंदर-बाहर जवानों को तैनात किया गया है. मतगणना सुबह साढ़े 7 बजे से शुरू होगी. शुरुआती आधे घंटे को डाक मतपत्रों की गिनती के लिए निर्धारित किया गया है और 8 बजे के बाद से EVM काउंटिंग शुरू हो जाएगी. चाक-चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था के बीच राजनीतिक पार्टियों के पोलिंग एजेंटों की तैनाती भी रहेगी. मतगणना के लिए 25 पर्यवेक्षक और 25 गणना सहायकों की ड्यूटी लगाई गई है. सोमवार की शाम 4 बजे से मतगणना को लेकर एक रिहर्सल भी होगी, जिसमें तमाम मतदानकर्मियों के अलावा राजनीतिक दलों के अभिकर्ता मौजूद रहेंगे. मरवाही उपचुनाव के परिणाम बताएंगे कि विपक्ष की चुनावी रणनीति कारगर साबित हुई या फिर सत्ताधारी कांग्रेस की रणनीति. बीते 3 नवंबर को 286 केंद्रों पर मरवाही उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी.
पढ़ें- पाटन में जनता से रूबरू हुए CM भूपेश बघेल, बोले- मरवाही उपचुनाव 30 हजार वोट से जीतेंगे
किधर जाएगा जोगी का वोट