बिलासपुर: रतनपुर थाना अंतर्गत मदनपुर में घर की कोठी के दीवार तोड़ते समय गर्भवती महिला पर दीवार गिर गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि महिला की मौत हो गई. परिजनों ने उसे तत्काल रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. लेकिन रतनपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया.
ग्रामीण अंचल मदनपुर में रहने वाले बृजेश माथुर के घर में धान रखने के लिए कोठी बनी हुई थी. कोठी पुरानी होने के कारण शनिवार सुबह से पूरा परिवार इसे तोड़ने में लगा हुआ था. वहीं बृजेश की पत्नी श्रद्धा माथुर साफ सफाई कर रही थी. उसकी पत्नी गर्भवती भी थी. कोठी की दीवार तोड़ने के दौरान अचानक भरभरा कर दीवार श्रद्धा माथुर के ऊपर ही गिर गई. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई.