बिलासपुर: जिले के मरवाही क्षेत्र के अंडी गांव के बालक छात्रावास में भालू घुस गए. छात्रावास में मौजूद कर्मचारियों की नजर जब भालू पर नजर पड़ी तो हक्के-बक्के रह गए. कर्मचारियों ने वन अमले को इसकी जानकरी दी, जिसके बाद वन विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से भालू को खदेड़ा गया.
बिलासपुर: 7 फीट ऊंची दीवार फांदकर छात्रावास में जा घुसा भालू, जानिए फिर क्या हुआ - कर्मचारियों ने भालू को खदेड़ा
मरवाही क्षेत्र के अंडी गांव के बालक छात्रावास में भालू घुस गए. छात्रावास में मौजूद कर्मचारियों की नजर जब भालू पर नजर पड़ी तो हक्के-बक्के रह गए. वन अमला बालक छात्रावास पहुंचा और इलाके में काम कर रहे मजदूरों के साथ मिलकर भालू को खदेड़ा.
वन विभाग की टीम और मजदूरों ने खदेड़ा
पूरा मामला मरवाही वन परिक्षेत्र के अंडी गांव का है. जहां पर अंडी सिलपहरी गांव के मुख्य रोड पर स्थित प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास में सुबह एक भालू बाउंड्री कूदकर अंदर जा घुसा. इसके बाद कर्मचारी ने मामले की जानकारी वन अमले को दी. सूचना मिलते ही वन अमला बालक छात्रावास पहुंचा और इलाके में काम कर रहे मजदूरों के साथ मिलकर भालू को खदेड़ा.
ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
बता दें कि जिस वक्त ये घटना हुई छात्रावास में स्कूली बच्चे मौजूद नहीं थे. ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते बच्चे अपने घर गए हुए हैं. भालू के जंगल की ओर भाग जाने के बाद वन विभाग और स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.