बिलासपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का दंगल अपने रोचक दौर में पहुंच गया है. पहले चरण का मतदान सात नवंबर को है. दूसरे चरण का नामांकन समाप्त हो गया है. मतदान 17 नवंबर को है. अब सभी दलों के नेताजी चुनाव प्रचार में जीन जान से लगे हुए हैं. चुनावी सभाओं का दौर है. ऐसे में बिलासपुर के बिल्हा से एक ऐसे नेताजी चुनाव लड़ रहे हैं. जिनका चुनाव प्रचार करने का टशन सबसे अलग है. यह घोड़े पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. मतदाताओं के बीच जाकर वोट देने की अपील कर रहे हैं. सुबह से लेकर देर शाम तक नेताजी घोड़े में सवार रहते हैं और चुनाव प्रचार करते हैं. अकेले ही नेताजी गांव गांव पहुंचकर प्रचार कर रहे है और मतदाताओं को अपने लिए मतदान करने की अपील कर रहे है.
घोड़े पर नेताजी निर्मल दिवाकर का प्रचार (Nirmal Diwakar election campaign on horse In Bilha): घोड़े पर चुनाव प्रचार करने वाले नेताजी का नाम निर्मल दिवाकर है. यह बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले निर्मल दिवाकर बिल्हा में सरपंच का चुनाव जीत चुके हैं. अब वह विधायक बनकर जनता की सेवा करना चाहते हैं. इसलिए वह अनोखे अंदाज में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. ऐसा नहीं कि वह पहली बार ऐसे चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इससे पहले भी जब वह सरपंच पद के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे, तब भी वह घोड़े पर इलेक्शन कैंपेन करते थे. विधायकी का चुनाव लड़ने के लिए भी वह घोड़े पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं