जीपीएम:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को होने में अभी 6 महीने से ज्यादा का समय बच है. लेकिन मरवाही और कोटा विधानसभा के गांवों में अभी से राजनीतिक दलों ने प्रचार शुरु कर दिया है. फिलहाल किसी भी राजनीतिक पार्टी ने विधानसभा के लिए अपने प्रत्याशी का नाम जारी नहीं किया है. लेकिन नेताओं ने खुद की दावेदारी ठोकनी अभी से शुरु कर दी है.
विधानसभा चुनाव से पहले ही जीपीएम में शुरू हुई पोस्टर पॉलिटिक्स - राजनैतिक माहैल
छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में मरवाही और कोटा विधानसभा के कई गावों में राजनैतिक माहैल बनना शुरु हो गया है. कई नेता अपनी दावेदारी ठोकने और जनता को साधने में लग गए हैं.
राज्य में शुरु हुई पॉलिटिक्स:छत्तीसगढ़ में इसी साल नवंबर या दिसंबर के महीने में विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव को होने में अभी 6 महीने का समय बचा हुआ है. राजनीतिक पार्टियों ने भी प्रत्याशियों को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं. लेकिन, मरवाही और कोटा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी से माहौल राजनैतिक बन गया है. कई गांवों के दीवारों राजनैतिक दलों से जुड़े लोग पोस्टर और वॉल पेंटिंग कर अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं.
नेता भी खुल कर नहीं बोल रहे:मरवाही विधानसभा में भाजपा नेताओं के नाम के साथ ही स्थानीय दावेदारों के नाम भी दीवारों पर देखे जा रहे हैं. जबकि कांग्रेस की ओर से सीटिंग विधायक के नाम से वॉल पेंटिंग की जा रही है. वहीं कोटा विधानसभा सीट का लगभग 30 प्रतिशत हिस्सा ही जिले में आता है. यहां पर भाजपा की तरफ से कुछ ही लोग दावेदारी कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस की तरफ से यहां बड़े नेताओं के नाम वाले पोस्टर और पेंटिंग दिख रहे हैं. इस मामले में राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी खुलकर कुछ भी नहीं कर रहे हैं. नेता इस मामले में गेंद को पर्टी के पाले में डालते दिखे और कहा कि पार्टी तय करती है टिकट किसे दिया जाए और किसे नहीं.