छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: हत्या के आरोपी ने सेंट्रल जेल से अपलोड किया अश्लील वीडियो, खुलासे के बाद मचा हड़कंप

बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंद एक हत्या के आरोपी द्वारा एक वेबसाइट पर अश्लील वीडियो अपलोड करने का मामला सामने आया है. खुलासा होने के बाद जेल विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

Pornographic video uploaded from bilaspur jail computer
बिलासपुर जेल

By

Published : Feb 12, 2021, 8:23 PM IST

Updated : Feb 12, 2021, 8:47 PM IST

बिलासपुर: सेंट्रल जेल बिलासपुर से बड़ी खबर है. यहां हत्या के आरोपी द्वारा एक वेबसाइट पर अश्लील वीडियो अपलोड करने का मामला सामने आया है. खुलासा होने के बाद जेल विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

सेंट्रल जेल से अपलोड किया अश्लील वीडियो

जानकारी के मुताबिक हत्या के मामले में बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदी त्रिलोचन देवांगन को जेजे सेक्शन में कंप्यूटर का काम सौंपा गया था. इस दौरान उसने 12 जुलाई 2020 को ऑफिस के कंप्यूटर से एक अश्लील वीडियो अपलोड कर दिया था.

एनसीआरबी (NCERB) से इसकी जानकारी प्रदेश पुलिस मुख्यालय भेजी. ये बताया गया कि जेल में बंद कैदी ने जेल के ही कंप्यूटर से अश्लील वीडियो अपलोड किया था. सिविल लाइन पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहले वीडियो डिलीट कराया. वहीं सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय को जानकारी मिली कि 12 जुलाई 2020 को जेल के कंप्यूटर से वीडियो अपलोड किया गया था.

इस मामले को लेकर जेल प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर आरोपी के पास अश्लील वीडियो कहां से आया. बहलहाल मामला सामने आने के बाद जेल विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

पढ़ें :सालभर बाद जेलों में बंद कैदियों से फिर मिलने पहुंचे परिजन

जेल के कंप्यूटर से वीडियो अपलोड

आरोपी त्रिलोचन देवांगन ने अपने नाम से आईडी बनाकर जेल के कंप्यूटर से वीडियो अपलोड किया था. इस पूरे मामले में सिविल लाइन पुलिस आगे की जांच कर कार्रवाई में जुटी है.

Last Updated : Feb 12, 2021, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details