गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही सड़कों में भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. विभाग के ठेकेदार लगातार सड़कों के निर्माण में सरकारी नियमों को दरकिनार करते हुए मनमाने ढंग से गुणवत्ताहीन सड़क का निर्माण कर रहे हैं. महज एक हफ्ते पहले बनी सड़क साधारण हाथों से ही उखड़ रही है. मामले की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने सड़क तुड़वा कर जांच की.
करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली ये सड़कें स्तरहीन और निम्न दर्जे की बन रही है. जिन सड़कों को कम से कम 5 बार के लिए अच्छी स्थिति में होने का दावा विभाग कर रहा है, उन सड़कों का आलम यह है कि बनने के 5 दिन बाद ही, साधारण हाथों से सड़कें उखड़ रही है. अनूपपुर के कदमसरा गांव को छत्तीसगढ़ से जोड़ने वाली धनपुर दरमोहली मार्ग का निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के ढंगल कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है. लेकिन सड़क का ज्यादातर हिस्सा गुणवत्ताहीन है. जो बनने के कुछ समय बाद ही उखड़ने लग गया है.
पढ़ें:Special: कई वर्षों से जर्जर है सर्वाधिक राजस्व पैदा करने वाला कुसमुंडा मार्ग, सिस्टम पर उठे सवाल !