छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में गुणवत्ताहीन काम, हाथों से उखड़ रही सड़क - Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. कदमसरा गांव को छत्तीसगढ़ से जोड़ने वाली सड़क पर गुणवत्ताहीन काम किया जा रहा है.

poor quality work in road construction
उखड़ रही नई सड़कें

By

Published : Dec 20, 2020, 4:18 AM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही सड़कों में भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. विभाग के ठेकेदार लगातार सड़कों के निर्माण में सरकारी नियमों को दरकिनार करते हुए मनमाने ढंग से गुणवत्ताहीन सड़क का निर्माण कर रहे हैं. महज एक हफ्ते पहले बनी सड़क साधारण हाथों से ही उखड़ रही है. मामले की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने सड़क तुड़वा कर जांच की.

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में गुणवत्ताहीन काम

करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली ये सड़कें स्तरहीन और निम्न दर्जे की बन रही है. जिन सड़कों को कम से कम 5 बार के लिए अच्छी स्थिति में होने का दावा विभाग कर रहा है, उन सड़कों का आलम यह है कि बनने के 5 दिन बाद ही, साधारण हाथों से सड़कें उखड़ रही है. अनूपपुर के कदमसरा गांव को छत्तीसगढ़ से जोड़ने वाली धनपुर दरमोहली मार्ग का निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के ढंगल कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है. लेकिन सड़क का ज्यादातर हिस्सा गुणवत्ताहीन है. जो बनने के कुछ समय बाद ही उखड़ने लग गया है.

पढ़ें:Special: कई वर्षों से जर्जर है सर्वाधिक राजस्व पैदा करने वाला कुसमुंडा मार्ग, सिस्टम पर उठे सवाल !

हाथों से उखड़ रही सड़क

सीलिंग कोट होने के बाद भी सड़क उखड़ रही है. जबकि जिस सड़क को फाइनल कर दिया गया है वह भी साधारण हाथों से ही उखड़ रही है. ग्रामीणों ने ठेकेदार की मनमानी और गुणवत्ताहीन काम की शिकायत सीधे मीडिया से की. मौके पर मीडिया ने भी यह पाया की सड़कें पूरी तरह गुणवत्ता हीन है. डामरीकरण के दौरान मौके से साइट इंचार्ज नदारद है. जबकि उसे वहां मौजूद होना चाहिए. ग्रामीण भी मानते हैं कि ऐसी सड़क का 5 साल चलना नामुमकिन है.

ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की अनुशंसा

सड़क की निम्न स्थिति देखकर पूरे मामले की शिकायत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को की गई. मौके पर पहुंचे एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने भी शिकायत के बाद सड़क उखड़वा कर देखी. इंजीनियर ने गुणवत्ता से संतुष्ट न होने पर मौके पर ही साइट इंचार्ज को फटकार लगाते हुए, सड़क की अलग-अलग जगहों पर जांच करने के लिए कहा. इंजीनियर ने पूर्ण गुणवत्ता युक्त सड़कें नहीं पाए जाने तक ठेकेदार का भुगतान तुरंत रोकने और आगे भी इसी तरह की सड़कें बनाने पर उसे ब्लैक लिस्टेड करने की अनुशंसा उच्चाधिकारियों तक करने की बात भी कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details